अगर यहां से डाउनलोड की मूवी तो होगी 3 साल की सजा, 3 लाख का जुर्माना

गैजेट डेस्क।भारत सरकार ऑनलाइन पाइरेसी पर कड़ा रुख अपनाती नजर आ रही है। सरकार अब टोरेंट पर बैन लगाने की कोशिश करने जा रही है। अब अगर आप कोई टोरेंट या ब्लॉक्ड वेबसाइट्स ओपन करते हैं तो ऐसा करना क्राइम हो सकता है। इसके लिए आपको 3 साल की सजा और 3 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। टोरेंट फाइल डाउनलोड करना मुसीबत..
 
 

- इंडिया में जिन वेबसाइट को बैन किया गया है, उसे ओपन करने या किसी तरह की टोरेंट फाइल ढूंढने और फिर डाउनलोड करने पर आप मुश्किल में फंस सकते हैं। 
- जिस URL पर इस तरह का बैन किया गया कंटेंट दिखता है, वहां जाने पर एक मैसेज दिखाई देता है।
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
आईटी एक्सपर्ट समीर शर्मा का कहना है कि अगर आप किसी ऐसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं जो कि भारत में बैन हो तो उस पर एक मैसेज फ्लैश होता है। इसमें लिखा होता है कि इस URL को ब्लॉक कर दिया गया है। इस URL पर किसी भी कंटेट को देखना, डाउनलोड करना, प्रदर्शन करना या नकल करना दंडात्मक अपराध है। अगर आप इस मैसेज को नजरअंदाज करके उस वेबसाइट को खोलने की कोशिश करते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है।
Previous
Next Post »